मणिपुर 10th Result 2019: मणिपुर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEM) के अभ्यर्थियों का अपनी परीक्षा के परिणाम को लेकर इन्तजार खत्म हो गया, क्योंकि आज 18 मई 2019 को BSEM हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया जायेगा| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in और bsem.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े: IGNOU Online Registration 2019: जुलाई सत्र के लिए आवेदन शुरू, onlineadmission.ignou.ac.in/admission पर करे चेक
इस साल १०वीं की परीक्षा में लगभग 40 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे और वहीं यह परीक्षा मार्च और अप्रैल 2019 में आयोजित की गई थी। इसके अलावा मणिपुर 12वीं कक्षा के परिणाम भी 8 मई को जारी कर दिए गए थे|
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
1.परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएँ
2.दिए गए लिंक पर क्लिक करे
3.इसके पश्चात एक विंडो खुलेगी जिसमें अभ्यर्थी को रोल नम्बर और माँगी गई सारी जानकारी भरे
4.सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
1.manresults.nic.in
2.Bsem.nic.in
3.indiaresults.com
4.examresults.net
मणिपुर 10th Result 2019 à यहाँ देखे
इसे भी पढ़े: NIOS D.El.Ed 2019 Result: 4th Semester रिजल्ट आज आएगा, करें dled.nios.ac.in पर चेक