मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर को कहा – तेरी हिम्मत कैसे हुई, झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की?

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी पार्टी के तरफ से चुनाव मैदान में उतरे क्रिकेटर गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी  के बीच एक विवादित पर्चे को  लेकर टकरार बढ़ती ही जा रही है | बता दें कि बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ गौतम गंभीर कि तरफ से दी गई मानहानि की नोटिस को ट्वीट किया था | पार्टी के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि गौतम  गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को झूठे बयान के लिए माफी मांगने को कहा है, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी |

Advertisement

इसे भी पढ़े: BJP उम्मीदवार गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर बड़ा पलटवार

गौतम के इस नोटिस पर  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने  बहुत अधिक नाराजगी  जताते हुए  ट्वीट कर  कहा-@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी. और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.?  

इसे के बाद मनीष सिसोदिया ने न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है  मानहानि का मुकदमा तो हम करवा रहे हैं’ | मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जिस तरह की हरकत उन्होंने की है हम उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा करेंगे | हम नोटिस दे रहे हैं | यह चिट्ठी ही सबसे बड़ा सबूत है | उनकी पार्टी के लोग इस चिट्ठी का समर्थन कर रहे हैं | उसके बारे में गौतम गंभीर ने एक शब्द नहीं कहा कि उनकी पार्टी के लोग यह बकवास क्यों कर रहे हैं | हम इस मामले को आगे तक ले जाएंगे और इस को सबक सिखाएंगे जिसने बदतमीजी की है |

इसे भी पढ़े: गौतम गंभीर के बचाव में उतरे क्रिकेटर हरभजन सिंह, कहा – वो किसी भी महिला के लिए गलत बात नहीं कर सकता, वो हारे या फिर जीते

Advertisement