मांकडिंग रन आउट क्या होता है ?

आईपीएल का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल जयपुर में खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 रनों से पराजित हुई| इस मैच में सबसे खास बात यह है, कि राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्द बल्लेबाज जोस बटलर मांकडिंग का शिकार हो गये| बटलर आईपीएल के इतिहास में मांकडिंग का शिकार होनें वाले पहले बल्लेबाज बन गये| बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी अश्विन ने उन्हें बिना चेतावनी दिए मांकडिंग से आउट कर दिया|

Advertisement

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2019 : भारत को PAK से खेलना रहेगी मज़बूरी , ICC ने दी यह बड़ी वजह

मांकडिंग रन आउट क्या होता है

मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज यदि गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल जानें पर उसे रन आउट करने को मांकडिंग कहते हैं। वर्ष 2017 से पहले, यदि नॉन-स्‍ट्राइकर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़ दे, तो गेंदबाज की ओर से चेतावनी दी जाती थी । नवंबर 2017 में मेलबर्न क्रिकेट क्‍लब (MCC) ने नियम में संशोधन कर दिया। अब गेंद हाथों से छूटने से पहले यदि नॉन-स्‍ट्राइकर क्रीज छोड़ता है, तो गेंदबाज उसे रन-आउट कर सकता है।

मांकडिंग रन आउट के नियम

मांकडिंग रन आउट का यह नियम नॉन स्ट्राइकर छोर वाले बल्लेबाज को रन आउट करने की अनुमति देता है। नियम 42.14 में कहा गया था, ‘गेंदबाज को जब वह गेंद नहीं फेंक चुका हो और अपनी आम डिलीवरी के लिए स्विंग पूरा ना किया हो, नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की अनुमति है।’ वर्ष 2017 में नया नियम आया, जिसके अंतर्गत गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने की अनुमति प्राप्त है|

भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने वर्ष 1992-93 की सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को मांकड़िंग से आउट किया था। वहीं घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्राफी मैच में इसी तरह से आउट किया था। इससे पहले यह घटना 13 दिसंबर 1947 को हुई थी, जिसमें वीनू मांकड नें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया। 

यह भी पढ़े: रिकी पोंटिंग ने बताया वर्ल्ड कप 2019 के ये देश हैं प्रबल दावेदार

Advertisement