रिकी पोंटिंग ने बताया वर्ल्ड कप 2019 के ये देश हैं प्रबल दावेदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके रिकी पोंटिंग ने एक नई भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के लिए भारत और इंग्लैंड प्रबल दावेदार के रूप में है | रिकी पोंटिंग ने यह भी बताया कि इस समय की स्थित को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि भारत और इंग्लैंड होने वाले वनडे विश्व कप को अपने नाम करने के प्रबल दावेदारी दे सकते है, लेकिन कुछ और भी कुछ टीमों को खिताब जीतने का पूरा मौका रहेगा |

Advertisement

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से हार के बाद दिनेश कार्तिक पर बिफर पड़े फैंस, क्या बोले

आपको यह जानकारी दें दे कि इंग्लैंड में वनडे विश्व कप के 30 मई से टूर्नामेंट खेले जाने है | इन मैचो को लेकर रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से बातचीत के दौरान बताया कि आस्ट्रेलिया की टीम में दो बेहतरीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा क्योंकि बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया भी इस बार खिताब बरकरार रखने में अपनी दावेदारी पेश कर सकता है |

इसी बात के आधार पर जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत की गई, जिसमे पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया भी इस बार विश्व कप में अपनी जीत दर्ज कर सकता है, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जी हाँ बिल्कुल ऐसा हो सकता है | इसके बाद कहा कि यह बात सच है, कि इस समय भारत और इंग्लैंड सबसे मजबूत टीमें बनी हुई है, परन्तु अगर आप हमारी ऑस्ट्रेलिया की टीम में बेहतरीन बल्लेबाज वॉर्नर और स्मिथ को वापस लाने में मदद करेंगे तो हमारी टीम भी सभी टीमो की जैसी मजूबत हो जायेगी |

ये भी पढ़ें:जानिये गौतम गंभीर की चुनी हुई भारत की वनडे विश्व कप टीम में कौन-कौन शामिल

Advertisement