UP बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019: कब आएगा रिजल्ट, मूल्यांकन कार्य जल्द होगा पूरा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य का बहुत जल्द समापन होने वाला है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, और आधे से अधिक जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन का काम लगभग समाप्त हो चुका है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि 20 अप्रैल से पहले ही परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े:UGC ने बढ़ाया बड़ा कदम, ऑनलाइन करने जा रही सभी कोर्सों को

यूपी बोर्ड की सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है, कि सभी विद्यालय  सभी कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल तक पूरा कर लें| आपको जानकारी देते हुए बता दें, कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य 8 मार्च को जारी कर दिया गया था, और इसे 23 मार्च तक पूरा करना था, परन्तु होली की छुट्टियों के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है|

सूत्रों के अनुसार, यूपी के काफी जिलों में कॉपियों के मू्ल्यांकन का कार्य  मऊ, बिजनौर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़ समाप्त हो गया है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक,3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन शेष रह गया है, जो अभी 230 मूल्यांकन केंद्रों पर निरंतर जारी है, इनमें से 1.90 करोड़ आंसर शीट हाईस्कूल की हैं। 

इसे भी पढ़े: NAAC टीम 26 से 28 मार्च तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का करेगी इंस्‍पेक्‍शन

Advertisement