Home Sports विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी मच्योरिटी को लेकर कही ये...

विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी मच्योरिटी को लेकर कही ये बात – आप भी जानिए

0
316

वर्ल्ड कप के लिए भारत की क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है, इसके लिए एक सूची जारी की गयी इस सूची में बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है | इस बात से कई लोगों को आश्चर्य हुआ है | इसके लिए सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद से सवाल पूछे गए तब उन्होंने बताया की ऋषभ पंत में मेच्योरिटी की अभी कमी है, वह मैच को फिनिश नहीं कर पाते है जिस कारण से उनका चयन नहीं हो पाया है |

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम 

इसके बाद ऋषभ पंत से इसके लिए पूछा गया तब उन्होंने कहा ‘मैं किसी भी आलोचना को सकारात्मक रूप में लेता हूं। मैच खत्म करना महत्वपूर्ण है। मुझे यह सीखना होगा कि मैं यह लगातार कर सकूं। आप सिर्फ अपने अनुभवों और अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।’

इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘चीजें एक रात में नहीं बदलतीं। मैं सिर्फ 21 साल का हूं। यह बड़ा मुश्किल है कि मैं एक 30 साल के व्यक्ति की तरह सोच सकूं। लेकिन इस प्रयास में मैं दिमागी रूप से और मजबूत होऊंगा और समय के साथ-साथ मेरी मच्योरिटी भी बढ़ती ही जाएगी। लेकिन आपको थोड़ा समय देना होगा।’

इस समय ऋषभ पंत को यह फील हो गया कि मैच के अंदर गलत शॉट खेलकर आउट होने को सेलेक्टर काफी नाराज है इस तरह से आउट होने को सेलक्टर गैर-जिम्मेदाराना समझते है |

ये भी पढ़ें: IPL 2019: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल, प्लेऑफ में चौथे नंबर के लिए चार टीमें दावेदार