Ramadan 2019: मुस्लिम समुदाय का एक महीने का पाक पर्व रमजान शुरू हो गया हैं | बता दें की ये रमजान पूरी दुनिया में सोमवार 6 मई से शुरू है लेकिन भारत में रमजान आज 7 मई से शुरू हुआ हैं | जानिये इसकी बड़ी वजह क्या रही है?
इसे भी पढ़े: सहरी-इफ्तार में ये खाए तो बनी रहेगी पूरे दिन उर्जा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब में 5 मई की शाम को ही रमज़ान का चांद दिखाई दे गया था, जिसके चलते सऊदी अरब में 6 मई से रोजे की शुरुवात कर दी गई थी । इसी के साथ विश्व के अन्य देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया और कतर में भी 6 मई से रमजान महीने की शुरुवात हो गई है। वहीं, लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना राशिद फरंगी महली काजी-ए-शहर ने 6 मई को चांद न दिखने से 7 मई से रमज़ान महीने की शुरुआत का ऐलान किया गया ।
रमजान का यह महीना इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है। वहीं मुस्लिम समुदाय का मानना है कि इसी महीने में ही मुसलमानों की पाक कुरान पृथ्वी पर उतारी गई थी। इस महीने में मुस्लिम 30 दिन के रोजे रखते हैं।
इसे भी पढ़े: क्यों मनाते है शब-ए-बारात, Shab-e-Barat का इस्लाम में क्या है महत्व