बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक नई शुरुआत करते हुए ट्विटर पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया है | बता दें कि इसके पहले अभी तक बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जैसे बड़े राजनीतिक दल ने सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखी थी। यहां तक कि अभी बीएसपी के किसी बड़े नेता ने भी कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं बनाया था।
प्राप्त जानकरी के अनुसार, मायावती ने अपना यह अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बना लिया था, लेकिन अक्टूबर से लेकर जनवरी तक इस पर कोई ट्वीट नहीं किया गया था | इसके बाद मायावती ने 22 जनवरी को पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नमस्कार भाइयो-बहनो, मैं पूरे सम्मान के साथ ट्विटर पर आपके साथ जुड़ रही हूं। यह आपके लोगों के लिए मेरा पहला ट्वीट है और मेरा आधिकारिक अकाउंट @sushrimayawati है, जिससे मैं भविष्य में आप सबसे जुड़ी रहूंगी, धन्यवाद।’
बता दें कि अभी तक मायावती जैसी बड़ी नेता और बीएसपी के बड़े राजनीतिक दल का सोशल मीडिया पर ना होना एक आश्चर्यजनक बात थी, खासकर उनके समर्थकों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह हैरानी का विषय बना हुआ था।
वहीं अब मायावती ने नई शुरुवात कर दी है, और बुधवार को मायावती का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड भी हो गया है, साथ ही उस पर ब्लू टिक भी लग चुका है । बीएसपी दल के नेताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति शुरू करके मायावती के ट्विटर अकाउंट के बारे में बताया है। जैसे ही मायावती का अकाउंट वेरिफाइ हो गया है, वैसे ही मायावती के फॉलोअर्स की संख्या तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही हैं । खबर लिखे जाने तक उनके लगभग 7,500 फॉलोअर्स हो चुके थे |