रवि शास्त्री बोले विराट को देखकर इमरान खान की याद ताजा हो जाती है

0
342

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की तुलना क्रिकेट के महान खिलाड़ी इमरान खान से की है। रवि शास्त्री बोले कि विराट को देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की याद ताजा हो जाती है। रवि शास्त्री ने विराट की प्रशंसा में काफी कुछ बताया है |

Advertisement

शास्त्री ने कहा, ‘मैं अगर इस महान खिलाड़ी के बारे में सोचता हूं, तो मुझे विराट कोहली इस महान खिलाड़ी के  सबसे करीब दिखाई पड़ते हैं, साथ ही उन्होंने कहा, कि मुझे विराट के अंदर वह सभी खूबियाँ दिखती हैं, जो इस महान खिलाड़ी के अंदर मौजूद हैं, क्योंकि विराट भी दबदबा बनाने के प्रयास में रहते हैं, और वह यह कार्य  बिल्कुल इमरान खान की तरह ही करने की कोशिश करते हैं |

इसके बाद मुख्य कोच ने बताया कि, ‘मैं अच्छी तरह से जानता हूँ, कि भारतीय टीम विराट कोहली जैसा कप्तान पाकर काफी भाग्यशाली है | भारतीय टीम में विराट के शानदार प्रदर्शन देखकर मुझे इमरान खान की याद आ  जाती है | इसके अलावा विराट जिस ढंग से उदाहरण स्थापित करते हैं, और अपने लिए मानक निर्धारित करते हैं, और अपने ही तरीके से वह चीजों को परिभाषित करते हैं, साथ ही सामने आकर टीम का नेतृत्व करते हैं।’ ये सारी चीजों को जब मैं विराट को करते देखता हूँ, तो इमरान खान के प्रति मेरी याद ताजा हो जाती है |

रवि शास्त्री का कहना है, कि ‘मैं अभी ये भी मानता हूं, कि विराट को हर फॉर्मेट में कुछ सुधार की आवश्यकता है, लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है, कि विराट बहुत जल्द इन चीजों को अपनी कप्तानी में विकसित कर लेंगे।

Advertisement