पुलवामा आतंकी हमला : PM मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किये रद्द

0
408

14 फरवरी 2019 दिन गुरुवार को 3 बज कर 26 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 37 जवान शहीद हो गए कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है और इसे आत्मघाती हमला बताया |

Advertisement

ये भी पढ़े: जैश-ए-मोहम्मद बना रहा कश्मीरी युवाओं को सूइसाइड बॉम्बर – मचाते है तबाही

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए है | आज प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा समिति की बैठक 9 बजे बुलाई गई, जो की मौजूदा समय में चल रही है, प्रधान मंत्री इस मीटिंग में बाद पकिस्तान के विरुद्ध कोई सख्त कदम उठाने का अनुमान लगाया जा रहा है |

आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश के इटारसी में एक जनसभा को संबोधित करना था | इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के झांसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना था | इन सभी कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री ने रद्द कर दिया है |

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आज शुक्रवार को रायपुर के दौरे पर जाना था | यहाँ पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था | शाह बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर व महासमुंद लोकसभा क्लस्टर के पांच हजार बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे | शाम के समय उन्हें एक बैठक करनी थी जिसमे विधानसभा चुनाव में करारी हार और नेता प्रतिपक्ष का चयन करना था |

ये भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला : समूचे जम्मू-कश्मीर में की गई इंटरनेट सेवा बंद

Advertisement