मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा – यूपी सरकार जान-माल व इज्जत-आबरू की सुरक्षा में विफल रही है

गुरुवार 20 जून को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने  यूपी की योगी आदित्यनाथ  सरकार को निशाने पर लिया है| मायवाती ने ‘निजी विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसने वाले कानून’ को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, यह सरकार अरजकता को बढ़ावा देने के लिए नया कानून बना रही है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Congress Government Unemployment Allowance: राहुल गांधी का वादा राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने किया पूरा देगी 36 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूपी सरकार लोगों के जान-माल व उनकी इज्जत-आबरू की सुरक्षा में विफल रही है, और साथ ही हर प्रकार की अराजकता को भी बढ़ावा दे रही है| लोगों का ध्यान बांटने के लिए नया कानून बनाकर अब निजी विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसने का प्रयास जारी है, जो पुलिस राज को ही यहां और बढ़ावा देगा |’

एक नए अध्यादेश में यह प्रावधान किया गया है कि, उत्तर प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों को अब सरकार को एक शपथपत्र देना होगा, जिसमें कहना होगा कि उनके परिसरों का इस्तेमाल किसी भी देश विरोधी गतिविधि के लिए नहीं किया जाएगा| नए अध्यादेश के प्रवधान में एक अंब्रेला एक्ट के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा, मंगलवार 18 जून को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित कर दिया गया था|

मायावती ने एक अन्य ट्वीट करते हुए  लिखा, ‘गुजरात में जातिवादी अत्याचार व हत्या लगातार जारी है| सुरक्षा की मांग के बावजूद द्वेष के कारण बोताड़ जिले में दलित उपसरपंच मनजी सोलंकी की निर्मम हत्या कर दी गई| खासकर भाजपा शासित राज्यों में इस प्रकार के जघन्य अपराधों का लगातार जारी रहना अति दुखद, निन्दनीय व शर्मनाक है|’

इसी के साथ एक और ट्वीट में लिखा, ‘महाराष्ट्र की करोड़ों ग्रामीण जनता भूख, प्यास व सूखा से तड़प रही है, लेकिन वहां की भाजपा सरकार अपनी लापरवाही व विफलताओं के कारण 4.72 लाख करोड़ के कर्ज में डूबी हुई है, और जनसमस्याओं से निपटने में लाचार नजर आ रही है| अब जनता को सोचना है, कि ऐसी सरकारें उनके किस काम की हैं?’

इसे भी पढ़े: लोकसभा अध्यक्ष चुनाव, आखिर ओम बिड़ला को ही भाजपा ने क्यों चुना – जानिए वजह

Advertisement