NSA डोभाल के कश्मीर दौरे पर महबूबा मुफ्ती ने कसा तंज, कहा- ‘पहले बिरयानी खाई थी, अब क्या हलीम खाएंगे?’

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर निशाना साधा है| महबूबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, ‘पिछली बार मेन्यू में बिरयानी था, क्या इस बार हलीम होगा? महबूबा मुफ्ती ने लिखा,”पिछली बार कुछ अंजान कश्मीरियों के साथ ‘बिरयानी’ फोटो सेशन था| इस बार मेन्यू में क्या है? हलीम?”

Advertisement

इसे भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की बेटी को श्रीनगर जाने और मां से मिलने की दी इजाजत

जानकारी देते हुए बता दें कि, बुधवार 25 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद एक बार फिर हालात का जायजा लेने  कश्मीर के दौरे पर है| इससे पहले जब वह कश्मीर पहुंचे थे, तो उनकी एक तस्वीर स्थानीय कश्मीरियों के साथ सोशल मीडिया पर तजी से वायरल हुई थी| उस तस्वीर में वह कुछ लोगों के साथ बिरयानी खाते हुए नजर आ रहे थे| उस दौरान अजीत डोभाल ने कहा था कि, “लोग सरकार के फैसले से खुश हैं, और घाटी में शांति का माहौल है|”

महबूबा मुफ्ती ने डोभाल की उसी तस्वीर को लेकर तंज कसा है| इस वक्त महबूबा मुफ्ती समेत कश्मीर के कई नेता हिरासत में हैं| केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था|

इसे भी पढ़े : अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने पर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को किया गया गिरफ्तार

Advertisement