MG Hector Price in India| भारत में लांच हुई MG Hector SUV, आज से कर सकेगे बुकिंग, कीमत 12:18 लाख से शुरू

0
1077

MG मोटर ने भारत में MG हैक्टर की बेहतरीन कार लॉन्च कर दी है, जो एक प्रिमियम SUV है | इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.18 लाख रुपए से शुरू है| एमजी हैक्टर के टॉप वेरिएंट की कीमत 16.88 लाख रुपए से शुरू की गई है| एमजी मोटर्स की हैक्टर प्रिमियम कॉम्पैक्ट SUV भारत की पहली कनेक्टेड कार है, जिसे iSmart नैक्स्ट-जनरेशन सिस्टम से लैस करते हुए भारतीय बाजर में उतारा गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Creta (क्रेटा) लेनी है तो रुक जाइये इसकी टक्कर में आ रहीं और नयी 6 SUV, जानें इनके बारे में

इसके अलावा SUV में LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स का लो-सेट, बड़े आकार की ब्लैक मेश ग्रिल, हाइ माउंटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और सेंट्रल एयरडैम भी मौजूद है | इस कॉम्पैक्ट SUV की हाइट 1760mm है, वहीं ये 4655mm लंबी और 1835mm चौड़ी है| इसके अतिरिक्त इसमें MG मोटर इंडिया ने नई हैक्टर को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में लांच किया है|

कंपनी ने इस इंजन को डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस करने बाद इसे लॉन्च किया है| MG का कहना है कि, डिस्प्ले स्क्रीन भारत के मौसम के हिसाब से अधिक तापमान में भी काम करता है| कार के साथ पहला मशीन टू मशीन इंबेडेड सिम के साथ SUV इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्ज़न 6 दिया गया है, जो इसे 5G के लिए तैयार करता है| इस कनेक्टिविटी सिस्टम से SUV में पहले से टॉमटॉम आईक्यू मैप्स, गाना प्रिमियम, एक्यूवेदर जैसे कई ऐप्स फ्री मिलेंगे |

इसे भी पढ़े: Realme का 64MP वाला ज़बरदस्त कैमरा फोन, आ रहा सबसे पहले भारत में

Advertisement