15 जून से शुरू होगी MG Hector SUV की टेस्ट ड्राइव, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

अब भारत में एक और वाहन लॉन्च होने जा रहा है| बता दें, कि ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motors अगले महीने ही भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector को उतारने जा रही है| वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी को प्रदर्शित कर दिया था और अब कंपनी आम ग्राहकों के लिए 15 जून से इस एसयूवी की टेस्ट ड्राइव शुरू कर देगी|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: Vivo Z5x फ़ोन जिसमे है 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे, भारत में भी होगा लॉन्च – जानिए कब

बता दें कि, इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है|  इसमें शामिल होने वाले ग्राहक इसके लिए  ऑनलाइन 50,000 रुपये की धनराशि जमा करने के बाद इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं। इसके बाद जब बुकिंग कैंसल पूरा हो जाएगी तो जमा किये गए पैसे ग्राहक को वापस मिल जाएंगे। अभी तक सभी आम लोगों ने इस एसयूवी को टीवी विज्ञापनों और तस्वीरों में ही  देख पाए होंगे, लेकिन अब पहली बार ऐसा होगा जब लोग इसकी ड्राइविंग का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे|

कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि, ये देश की पहली इंटरनेट एसयूवी है। MG Motors ने इस एसयूवी में इनबिल्ट 5G सिमकार्ड का इस्तेमाल करके लॉन्च करेगी| इस सिमकार्ड से एसयूवी हर समय इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगी। इसके अलावा  इसमें 100 से भी अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स  ही डाले गए हैं| इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे इस एसयूवी के फीचर्स को आप अपनी एक आवाज से संचालित कर सकते हैं|

MG Hector का 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 14.16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है और इसका डुअल क्लच ट्रांसमिशन वैरिएंट 13.96 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता  है। वहीं इसका डीजल मॉडल जिसमें 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया गया है वो 17.41 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेजभी देता है।

इसे भी पढ़े: Huawei Maimang 8 हो गया लॉन्च, जानिए तीन रियर कैमरे और 6 जीबी रैम के अलावा क्या हैं इसमें और खासियत

Advertisement