दुनिया में बच्चा अपनी मां के पेट से जन्म लेता है, तो उसे पिता, बुआ, चाचा और भाई -बहन जैसे रिश्ते मिलते है, लेकिन ब्रिटेन में कुछ अलग ही देखने को मिला है| क्या कभी ऐसा हो सकता है? कि बुआ भतीजी को जन्म दे ? तो जानकारी देते हुए बता दें, कि ब्रिटेन में एक 27 साल की लड़की ने अपनी भतीजी को जन्म दिया है। जी हां, यह चमत्कार कर देने वाला अजीबो गरीब रिश्ता लोगों की समझ से परे है, लेकिन यह बात सत्य है, कि बुआ ने अपनी ही भतीजी को जन्म दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |
इसे भी पढ़े: Katrina Kaif Birthday Special: कटरीना कैफ के जन्मदिन पर देखें, Photos & Video
ब्रिटेन के कुमबरिया की रहने वाली चैपल कूपर ने एक सरोगेट मदर के रूप में अपने भाई स्कॉट स्टीफेंसन की बेटी को जन्म दिया है| बता दें कि चैपल का भाई गे था और वो बच्चा चाह रहा था। लेकिन गे कपल होने के कारण दोनों का बच्चा होना पूरी तरह से असम्भव था। तय किया गया कि, सरोगेट मदर के जरिए कपल बच्चा प्राप्त करेगा। लेकिन सरोगेट मदर पर किसे बनाया जाए यह तय करना उन दोनों के लिए काफी मुश्किल था|
इसके बाद स्कॉट और उसके गे पार्टनर माइकल स्मिथ के दिमाग में चैपल का नाम आया। फिर चैपल ने उन दोनों की अपील पर ये तय किया कि वो स्टॉक के स्पर्म के माध्यम से सरोगेसी से भाई के बच्चे को जन्म देगी|
तीनों की आपसी रजामंदी के बाद सबसे पहले अस्पताल में फर्टिलाइजेशन के लिए कूपर के एग सेल और भाई के पार्टनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया गया और चैपल ने नौ माह तक बच्चे को पेट में रखा, इसके बाद चैपल ने एक बच्ची को जन्म दिया| फिर वो दोनों भी एक बच्ची के पेरेंट बन गए|
बच्ची के जन्म के बाद अब चैपल उस बच्ची की मां के साथ-साथ बुआ भी है। उधऱ चैपल के भाई औऱ उसके पार्टनर ने चैपल को शुक्रिया कहा और सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ में पोस्ट लिखी है जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं|
इसे भी पढ़े: ‘सुपर 30’ का बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़



