मोदी सरकार के मंत्री ने जब संसद में पूछा – कहां हैं राहुल गांधी? तो राहुल गाँधी ने Tweet के जरिये दिया ऐसा जवाब

17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली| पहला सत्र शुरू होने पर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी| इस दौरान सदन में केरल के वायनाड से सांसद निर्वाचित हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नजर नही आये| पहले दिन राहुल गांधी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई । इस बीच अचानकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और सांसद रामदास अठावले ने खड़े होकर पूछा- आखिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहां हैं?

Advertisement

ये भी पढ़े:  बीजेपी सांसद ओम बिड़ला होंगे नए लोकसभा अध्यक्ष, आज दाखिल करेंगे नामांकन

हालांकि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, उन्होंने कहा कि वाज आज दोपहर लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे, उन्होंने कहा लोकसभा के सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है| केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं आज दोपहर शपथ लेकर संसद में अपनी नई पारी की शुरुआत करूंगा| मैं यह भरोसा दिलाता हूं, कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और निष्ठा रखूंगा| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शाम 4 बजे सांसद पद की शपथ ग्रहण की|

नवगठित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा| सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान की धुन के साथ हुआ| इसके पश्चात कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने सदन की परंपरा के अनुसार सदस्यों से कुछ क्षणों का मौन रखने के लिए कहा। सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा |

ये भी पढ़े: Doctors Strike: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

Advertisement