Doctors Strike: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

0
332

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल हड़ताल कर डॉक्टरों से मुलाकात की जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी | डॉक्टरों के संयुक्त मोर्चा के एक प्रवक्ता ने मीडिया में इसकी जानकारी दी | उन्होंने कहा कि डॉक्टर काम पर लौटेंगे, क्योंकि वह राज्य सरकार को वादे लागू करने के लिए कुछ समय देना चाहते हैं, ‘मुख्यमंत्री के साथ हमारी मुलाकात और चर्चा सफल रही, हर चीज पर विचार करते हुए हमें उम्मीद है कि सरकार चर्चा के मुताबिक मुद्दे का समाधान करेगी’ हड़ताली डॉक्टरों के प्रतिनिधियों ने राज्य सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक की इस बैठक के बाद हड़ताल खत्म होने की घोषणा की गयी |

Advertisement

ये भी पढ़ें: संसद में PM मोदी के शपथ लेने के बाद, कांग्रेस से पूछा गया कि – कहां हैं राहुल गांधी

चिकित्सक फोरम के प्रवक्ता ने जानकारी दी और कहा कि ‘हमने अपने संचालन समिति की बैठक में निर्णय किया कि हम जल्द से जल्द अपने काम पर लौटेंगे,’ उन्होंने कहा, ‘हमें समय देने के लिए हम मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं | हम राज्य सरकार को कुछ समय देना चाहते हैं, ताकि जो वादे उन्होंने किए हैं उसे पूरा कर सकें, हम आम आदमी का भी धन्यवाद करते हैं,  हम उनसे माफी भी मांगते हैं, जिन्हें काफी असुविधा हुई,’ जूनियर डॉक्टरों ने घायल चिकित्सक परिबाहा मुखोपाध्याय को देखने अस्पताल में जाने के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया | प्रवक्ता ने कहा, ‘हम खुश हैं, उन्होंने हमसे वादा किया था और वह अस्पताल में परिबाहा को देखने गईं’ |

मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने पर्याप्त कदम उठाए हैं, एनआरएस अस्पताल में हुई घटना में कथित तौर पर लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ‘उन्‍होंने कहा कि जो घटना हुई उसका उन्‍हें दुख है और सरकार डॉक्‍टरों की चिंता दूर करेगी, मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक में उनके प्रस्ताव के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सभी अस्पतालों में शिकायत निपटारा इकाइयों के गठन का निर्देश दिया |

ये भी पढ़ें: International Yoga Day (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस) 2019: योग दिवस की शुरू हुई तैयारियां, बारिश में ऐसे किया योगासन

Advertisement