IBPS RRB Recruitment 2019: बैंक में 8,000 पदों पर आवेदन शुरू, यहां से डायरेक्ट लिंक से करे अप्लाई

0
298

बैंक में नौकरी प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन अर्थात आईबीपीएस नें ग्रुप A ऑफिसर (स्केल – I, II और III) तथा ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर 8000 से भी अधिक  वैकेंसी निकाली है| इन भर्तियों से सम्बंधित नोटिफिकेशन आईबीपीएस आरआरबी द्वारा जारी किया जा चुका है| यह भर्ती रीजनल रूरल बैंक अर्थात क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए की जाएगी| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जून 2019 से शुरू हो जाएगी| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जूलाई 2019 है |

Advertisement

ये भी पढ़े: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, 24 जून के पहले करे आवेदन   

पदों का विवरण

पद नाम पदों की स०
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) 3688
ऑफिसर स्केल- I 3381
ऑफिसर स्केल- II (कृषि अधिकारी) 106
ऑफिसर स्केल- II (मार्केटिंग अधिकारी) 45
ऑफिसर स्केल- II (ट्रेजरी मैनेजर) 11
ऑफिसर स्केल- II (कानून) 19
ऑफिसर स्केल- II (सीए) 24
ऑफिसर स्केल- II (आईटी) 76
ऑफिसर स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) 893
ऑफिसर स्केल- III 157

आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) के लिए 18 से 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) 21 से 40 वर्ष
ऑफिसर स्केल- II (मैनेजर) 21 से 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) 18 से 30 वर्ष

आवेदन शुल्क

1.जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए- 600 रुपये

2.एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए- 100 रुपये

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख – 18 जून से 4 जुलाई

ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की तारीख – 18 जून से 4 जुलाई

IBPS RRB प्रीलिम्स: 3 अगस्त, 4 और 11 (ऑफिसर स्केल 1) 17 अगस्त 18 और 25 (ऑफिस असिस्टेंट)

IBPS RRB मुख्य परीक्षा – 29 सितंबर ऑफिस असिस्टेंट, 22 सितंबर ऑफिसर स्केल 1

ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए IBPS RRB सिंगल एग्जाम – 22 सितंबर

इंटरव्यू – ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 नवंबर

ऑफिशियल नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करे

यहाँ डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन –

Office Assistant – Apply Online

Officer Scale 1 – Apply Online

Officer scale 2, 3 – Apply Online

ये भी पढ़े: RRB NTPC Admit Card 2019: अगले हफ्ते से rrbonlinereg.in पर कर सकते प्रवेश पत्र डाउनलोड

Advertisement