मुजफ्फरनगर लोकसभा रिजल्ट 2019, मुजफ्फरनगर सीट से कौन जीता, चौधरी अजित सिंह या संजीव बालियान

Muzaffarnagar Lok Sabha Election Results 2019: इस बार तो लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के जमकर मुकाबला देखने को मिला लेकिन भाजपा ने तो इस बार बहुत ही रोचक मुकाबला लड़ा और भारी मतों से विजयी हुए | वहीं आप भी जान लीजिये मुजफ्फरनगर  लोकसभा सीट का रुझान |मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान यहाँ से पुनः विजयी हुए हैं | गठबंधन उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह को बहुत कम अंतर 6526 मतों से हार मिली |

Advertisement

इसे भी पढ़े: पटना साहिब लोकसभा रिजल्ट 2019 : पटना साहिब सीट से कौन जीता, रवि शंकर प्रसाद या शत्रुघन सिन्हा ?

अब 2019 में चौधरी चरण सिंह के पुत्र चौधरी अजित सिंह महागठबंधन की ताकत को दिखाते हुए  और पूरी तरह से तैयार होकर पहली बार   मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे थे  लेकिन उनके द्वारा की गई पूरी मेहनत और तैयारियां बीजेपी के उम्मीदवार  संजीव बालियान के सामने धराशाई हो गई।  

जानकारी देते हुए बता दें कि ‘मोदी लहर’ पर सवार उत्तर प्रदेश ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का एक बार फिर जमकर समर्थन किया और मोदी जी को भारी मतों से विजयी कराया  है। भाजपा ने प्रदेश की 80 में से 62 सीटें हासिल की हैं। वहीं बसपा ने 10, सपा ने पांच, अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक, वाराणसी से प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया | मोदी को कुल 674664 मत प्राप्त हुए। वहीं शालिनी को 195159 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान रहते हुए 152548 मत हासिल किये |

इसे भी पढ़े: Loksabha Election Results: महबूबा ने चुनाव परिणाम के बाद कही ये बड़ी बात – कांग्रेस को भी नसीहत

Advertisement