निरहुआ और अंजना के भोजपुरी गाना ‘Pyar Ke Asar Bhayilba’ ने मचाया यूट्यूब पर तहलका

लोकसभा चुनाव के लिए कुछ समय पहले ही भोजपुरी सुपरस्‍टार दिनेश  लाल यादव निरहुआ बीजपी में शामिल हुए थे | जिन्हें बीजेपी ने आजमगढ़ से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है | निरहुआ  समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को टक्‍कर देंगे ।  आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतरे निरहुआ चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं | तो वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब पर उनका नया गाना धूम मचा रहा है। अभी कुछ समय  पहले ही  उनका नया गाना ‘प्यार के असर भईलबा’ वायरल हुआ है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: अजय देवगन और रकुल प्रीत का ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म का वड्डी शराबन गाना हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में आ रहे है नजर

इस भोजपुरी गाने में  आप देख सकते हैं की कैसे निरहुआ भोजपुरी की मशहूर अदाकारा अंजना सिंह के साथ बहुत ही बेहतरीन डांस कर रहें हैं | यह रिलीज हुआ गाना चार मिनट का है जो काफी मजेदार है। इस गाने को ओम झा और हनी ने अपनी आवाज में गाया है | वहीं इसके बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं। जिसे लोग बहुत ही अधिक पंसद कर रहें हैं और अब तक  इस गाने को एक लाख से भी अधिक लोग सुन और देख चुके हैं |

इसे भी पढ़े: ‘Avengers Endgame’ का टिकट कितना महंगा बिका आप भी जानिए

Advertisement