अक्षय कुमार के वोट ना डालने पर हुए ट्रोल, देखिये क्या कह रहे लोग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है  | यह मतदान सोमवार 29 को  अप्रैल  महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर हुआ है । अधिकतर लोग सुबह ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में लाइन लगाकर खड़े रहें  और मतदान किया | वहीं मतदान के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने  भी बहुत ही उत्साह पूर्वक मतदान किया है जिसकी काफी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं |   

Advertisement

बॉलीवुड के  मशहूर अभिनेता   सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, मलाइका आरोड़ा, हेमा मालिनी  के साथ-साथ अन्य स्टार्स भी अपने-अपने इलाकों के बूथ पर पहुंचकर बहुत ही उत्साह से  वोट डालें हैं।  लेकिन वहीं एक ऐसे कलाकार ने वोट नहीं डाला जो मशहूर अभिनेता में से एक हैं | देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना मतदान नहीं किया है |  इनके वोट न डालने पर काफी  लोग ट्रोल भी कर रहें हैं |

इसे भी पढ़े: जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में हुआ केवल 13 परसेंट मतदान

इसके बाद  वोट ना डालने पर अक्षय कुमार के जन सम्पर्क अधिकारी से भी इसके बारे में पूछा गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया |  वहीं, उनकी अदाकारा-लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डालने के  लिए पहुँची,  इसके बाद तो अक्षय कुमार और अधिक चर्चा  में आ गए |

अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर ट्रोल कर रहें हैं जिसमें से एक  यूजर ने लिखा- शाहरुख, सलमान, आमिर, ट्विंकल खन्ना सभी ने अपना वोट डाला सिवाय देशभक्त अक्षय कुमार के, वह एक कनाडाई नागरिक हैं। इसी के साथ लिखा कि बॉलीवुड के सबसे बड़े भक्त अक्षय कुमार ने आज वोट नहीं डाला।

इसे भी पढ़े: लोक सभा इलेक्शन 2019 दूसरा चरण: 95 सीटों पर मतदान शुरू, इस फेज में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Advertisement