‘Avengers Endgame’ का टिकट कितना महंगा बिका आप भी जानिए

हॉलीवुड की ‘अवेंजर्स एंडगेम’ फिल्म सुपर हिट होती जा रही है दिनों-दिन इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है| इस फिल्म के फैंस बढ़ते ही जा रहे है लोग इसके लिए महंगे से महंगा टिकट खरीद कर फिल्म देख रहे है| भारत में इस फिल्म के टिकट 2,400 रुपये तक में बिक रहे है| किसी भी फिल्म के टिकट की कीमत 2,400 रुपये भारत में सबसे महंगा मूवी टिकट है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: Avengers: Endgame: थानोस से कैसे बचेगी ‘आधी दुनिया’

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के अनुसार शुक्रवार के लिए दिल्ली के प्रीमियम थिअटर में सारे शो पहले ही हाउसफुल हो गए है| ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ को देखने के लिए लोगों ने 2,400 रुपये तक के टिकट खरीदे है| इस फिल्म के टिकट मुंबई में Inox Insignia थिअटर में 1,765 रुपये तक की बिके है|

भारत में मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बहुत से फैन है| यह फैन हर बार इनकी फिल्म को देखने के लिए हमेशा ही अडवांस बुकिंग कर लेते है, जिससे सभी शो पहले ही हाउसफुल हो जाते हैं|

‘अवेंजर्स एंडगेम’ की बुकिंग शुरू होते ही  24 घंटे के अंदर हाउसफुल हो गई| भारत में ‘अवेंजर्स एंडगेम’ 26 अप्रैल शुक्रवार को ही रिलीज की जाएगी|

इस फिल्म के पिछले पार्ट ‘अवेंजर्स: द इन्‍फिनिटी वॉर’ ने इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर 227 करोड़ रुपये की कमाई की थी| ओपनिंग डे पर भारत में  227 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह पहली फिल्म थी|  ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अपनी पिछली फिल्म की कमाई का रिकार्ड तोड़ सकती है|

ये भी पढ़ें: Kawach 2 का नया प्रोमो यहाँ देखे, दीपिका सिंह दिखेंगी दोबारा

Advertisement