गुरुवार 27 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) दिवस 2019 समारोह का उदघाटन किया है, उदघाटन के दौरान गडकरी ने कहा कि, सरकार अलीबाबा की तरह एक पोर्टल बनाने पर विचार कर रही है, ताकि एमएसएमई को बड़ा और खुला बाजार मिल सके। इस पोर्टल पर उपभोक्ता अपनी पसंदीदा वस्तु को खरीद सकेंगे।
इसे भी पढ़े: ‘युगगरिमा’ द्वारा लखनऊ में पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा संगोष्ठी का किया आयोजन, पहुँचाया यह संदेश
‘बाजार के लिए बेहतर पोर्टल बनाएंगे’
1.गडकरी ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि आने वाले कुछ सालों में एमएसएमई का देश की जीडीपी में 50% योगदान रहे, जो कि वर्तमान में 29% है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस सेक्टर 15 करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले, वर्तमान में इस सेक्टर में 11.1 करोड़ लोग कार्यरत हैं।’’
2.केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस सेक्टर में युवाओं के भागीदार होने के साथ रिसर्च और नए प्रयोगों की बेहद जरूरत है। हमें विकास के लिए वैश्विक स्तर पर विकसित नई तकनीकों को भी इस सेक्टर में शामिल करना होगा।’’
3.गडकरी ने कहा, ‘‘हम एक नई वेबसाइट बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं, जहां युवा अपने सुझाव, नए विचार और आविष्कार सरकार के सामने रख सकें। हम एक ऐसे बैंक का विकास करेंगे, जहां नए उद्यमियों को मदद मिलेगी।’’
4.कार्यक्रम में गडकरी के साथ एमएसएमई के राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी भी उपस्थित रहे। एमएसएमई सचिव अरुण कुमार पांडा ने कहा, कि अलीबाबा की तर्ज पर पोर्टल बनाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई है।
5.केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, कि भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 345 लाख करोड़ रुपए) के पार हो। मोदी का यह सपना तभी पूरा होगा, जब हम सब मिलकर इन सभी छोटे-बड़े उद्योगों एमएसएमई को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें और मिलकर काम करें।’’