नोरा फतेही के स्टेज परफॉरमेंस पर कैटरीना और माधुरी दीक्षित ने बजाईं तालियां- Video हो गया वायरल

बॉलीवुड में इन दिनों अपने डांस का जलवा बिखेर रही नोरा फतेही एक बार फिर अपने डांस से सिने अवॉर्ड्स (Zee Cine Awards) में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते हुए कहर बरसा दिया है| साइन अवॉर्ड्स में किये गये इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इनका यह डांस वीडियों लोगों को काफी पसंद भी आ रहा हैं |

Advertisement

यह भी पढ़े: नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर के बीच गजब का डांस कॉम्पिटीशन, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब मचा रहा है धूम

View this post on Instagram

Baby Naah 😉 👠 @zeecineawards @zeecineawards

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

नोरा फतेही ने अपने डांस के इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है| अवॉर्ड शो में बैठे सारे सेलिब्रेटी नोरा फतेही के डांस परफॉर्मेंस पर चीयर करने में लगे हुए थे| फतेही के इस बेहतरीन डांस वाले वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया हैं, और अभी इस वीडियो को देखने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है|  

जानकारी देते हुए बता दें, कि नोरा फतेही अपनी यूनिक डांसिंग स्टाइल के लिए बहुत अधिक मशहूर हैं और अपने इसी स्टाइल को उन्होंने इस अवॉर्ड शो में एक पंजाबी सॉन्ग पर डांस करके दिखाया है| फतेही के इस डांस परफॉर्मेंस को देखकर वहां आई हुई माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर के साथ-साथ सभी चीयर कर रहे थे, इसके साथ ही इनके डांस परफॉर्मेंस पर जमकर सीटियां भी बजाई गई|

यह भी पढ़े:‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही का ये Belly Dance वायरल होने पर मचा रहा धमाल – आपने देखा क्या

Advertisement