शाहरुख खान की फिल्म “Zero” की बुकिंग शुरू

इस जीरो फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ मुख्य किरदार कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी कर रही हैं आपको जानकारी दें दे कि यह फ़िल्म तो 21 दिसंबर को रिलीज होनी है लेकिन इसकी अडवांस बुकिंग 16 दिसम्बर से ही शुरू हो चुकी है | इस फ़िल्म में बउआ सिंह का किरदार निभा रहे शाहरुख़ खान ने इस फ़िल्म की बुकिंग की शुरुवात उनके बर्थडे को महत्वपूर्ण बनाने के लिए की है | इस फ़िल्म की बुकिंग की जानकारी ऐक्टर ने बड़े ही रोचक अंदाज में फैन्स को दी है |

Advertisement

शाहरुख ने अपने ट्विटर पर लिखकर कहा है कि , ‘भाई, बउआ सिंह तुमने मेरे बर्थडे पर सभी को गिफ्ट में बउआ दिया था सुबह से मै भी यही सोच रहा हूँ कि तम्हारे बर्थडे पर तुम्हें क्या गिफ्ट करूं ! इसलिए अब मेरी तरफ से तुम्हारे बर्थडे पर जीरो के लिए बुकिंग होना शुरू की जाती है | बउआ सिंह ने भी साधारण सा जवाब इसी ट्वीट पर लिखकर दिया और कहा कि , छोटी सी तो बात है खान जी । हमने आपके बर्थडे पर बउआ सिंह तोहफा कर दिया है और आप बउआ सिंह के बर्थडे पर शाहरुख खान गिफ्ट कर दीजिये ! आपको दुनिया ने जितना प्यार दिया है बस उतना ही आप हमें दे दीजिये | मैंने यह दिल से मांगा है|

Advertisement