Facebook में आई थी ये बड़ी खराबी, प्रभावित हुए थे 68 लाख लोग

दुनिया के अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते रहते हैं या सोशल नेटवर्किंग साइट होती है इससे लोग अधिक जानकारी भी हासिल कर लेते हैं | फेसबुक पर ही लोगों को उनके कुछ पुराने दोस्त भी मिल जाते है | लोगो के लिए फेसबुक अच्छा भी होता और नहीं भी क्योंकि कुछ लोग इसक गलत उपयोग भी कर लेते है | अब फेसबुक का एक और प्राइवेसी बग सामने आया है। इस बग या टेक्निकल ग्लिच “Technical Glitch” के कारण लगभग 68 लाख लोग प्रभावित हुए थे |

Advertisement

अब इस बग से फेसबुक यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए हैं। इस बग के कारण जो लोग इस एप का इस्तेमाल करते है उनका टाइमलाइन फोटोज, फेसबुक स्टोरीज और वे फोटोज भी जो यूजर्स ने फेसबुक पर तो अपलोड की परन्तु उन्हें शेयर नहीं की या बग एक्सेस करने के बारे में बताता है |

फेसबुक ने बताया है कि उन एप को मेसेंजर पर भेजे गए फोटोज का एक्सेस नहीं मिला। इसलिए हम उन लोगों को अलर्ट के जरिये सर्तक रहने के लिए कहेंगे जिन लोगों के फोटो एक्सेस हो गये हैं | फेसबुक ने यह बग 25 सितंबर को ठीक कर दिया था | यूजर्स से इस गलती के लिए फेसबुक ने क्षमा भी मांगी है |

Advertisement