सीएम हेल्पलाइन जल्द होगी शुरू, तेजी से चल रहा है काम

अब भाजपा सरकार किसानों और अन्य जनता के लिए एक नई योजना शुरू करने वाली है | गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में बताया है कि प्रदेश में आम जनता की शिकायतों और उनके समाधान करने के लिए सीएम हेल्पलाइन जारी की जायेगी| सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर या जनवरी से यह हेल्पलाइन शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement

सीएम हेल्पलाइन में पुलिस, प्रशासन, निकायों, विभागों सहित सभी समस्याओं से जुड़ी शिकायत दर्ज की जा सकेगी। शिकायत दर्ज करने के लिए आपको केवल टॉल फ्री नंबर 1076 डॉयल करना होगा| गोमती नगर में इसके लिए एक कॉल सेंटर बनाया गया है। इसमें 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट रहेंगी जिसमें हर शिफ्ट में कर्मचारी तैनात रहेंगे।

एक शिफ्ट में लगभग 500 कर्मचारी मौजूद रहेंगे । जब आप ये नम्बर डॉयल करके अपनी शिकायत दर्ज करेंगे तो इन उन शिकायतों को तुरंत ही संबंधित विभाग को भेज दी जायेंगी |

आपकी समस्याओं का समाधान हुआ कि, नही इस बात की जानकारी आपको फोन कॉल के माध्यम से आपको अवगत कराया जाएगा| इसके बाद शिकायत करने वाले व्यक्ति पास फोन करके पूछा जाएगा, कि उसकी समस्या दूर हुई की नही अगर नहीं होगी तो उसका मामला उच्चाधिकारी को भेज दिया जाएगा |

Advertisement