NTA UGC NET 2018 : यूजीसी नेट की ऑनलाइन परीक्षा 18 से 22 दिसम्बर की जा रही आयोजित

NTA UGC NET 2018: जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं | यूजीसी नेट की आज से ऑनलाइन परीक्षा आरंभ होगी। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाता था, अब इसमें संशोधन कर ऑनलाइन कराई जाने लगी है | परीक्षा का पैटर्न पहली की तरह रहेगा उसमें कोई परिवर्तन नही किया गया है | इस वर्ष से परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement

यह परीक्षा 18 से 22 दिसंबर तक जारी रहेगी जोकि देश के प्रमुख शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी | पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम छह बजे तक रहेगी । नेट की परीक्षा जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता परखने के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा में आवेदन करने वाले 8 लाख विद्यार्थियों के यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी 2019 को जारी कर दिए जायेंगे | परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को पहली शिफ्ट में 8:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:30 तक परीक्षा हॉल के अन्दर पहुंच जाना रहेगा |

Advertisement