नई-नवेली सांसद पहनावे को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स कह रहे है कुछ ऐसा

0
289

अभी कुछ समय पहले ही फिल्मी दुनिया से राजनीति में शामिल होने वाली मिमी चक्रवर्ती  और नुसरत जहां की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है| आप वायरल हुई इस तस्वीर में देख सकते हैं, कि कैसे तृणमूल कांग्रेस से नवनिर्वाचित दोनों सांसद वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं| अब इसी पहनावे को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं| वहीं कुछ लोगों ने उनका साथ देते हुए उनका समर्थन भी किया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अब कांग्रेस नेता ने भी PM मोदी की तारीफ, कहा- ‘नीतियों में गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए, मोदी ने सटीक तरीके से इसे अपनाया’

बता दें कि एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, संसद कोई फोटो स्टूडियो नहीं है| एक अन्य यूजर ने इन्हें पद के लिए अयोग्य बता दिया| वहीं सी वोटर के संस्थापक यशवन्त देशमुख ने नवनिर्वाचित सासंदों की तारीफ करते हुए उन्हें युवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला कहा है, उन्होंने ट्विटर पर कहा, कि भारत को अगली पीढ़ी का नेतृत्व मिला है|

सोमवार 27 मई को  मिमी और नुसरत वेस्टर्न पहनावा पहनकर संसद पहुंची| संसद के अंदर पहुँचने के पहले  दोनों ही अभिनेत्रियों ने बाहर अपना आईकार्ड दिखाते हुए साथ में फोटो खिंचाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया| पोस्ट होने के कुछ समय उपरान्त ही ट्रोलर्स ने कपड़ों को लेकर उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी| हालांकि इस मामले पर नुसरत के मैनेजर प्रबंधक रूद्रदीप बनर्जी ने बताया, कि वह ऐसी आलोचनाओं को अधिक महत्व नहीं देना चाहती हैं|

इसे भी पढ़े: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने कह दी ये बड़ी बात

Advertisement