PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने कह दी ये बड़ी बात – यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

0
304

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेने के लिए पहुंचेंगे| वहीं पीएम मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी बात कह दी है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: तेज प्रताप यादव उतरे राहुल गांधी के समर्थन में, कहा – देश को आपके जैसे युवा की जरूरत है

ममता बनर्जी ने मंगलवार 27 मई को कहा कि, मैंने अभी तक दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से भी बात की है| वह राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं| ऐसे में मैं भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लूंगी| जानकारी देते हुए बता दें, कि नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्री भी शपथ समारोह में पहुंचकर शपथ लेंगे|

वहीं  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में BJP ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है| बीजेपी ने इस साल चुनाव में 303 सीटें हासिल की वहीं, NDA ने 352 सीटें प्राप्त की हैं, और कांग्रेस की बात करें तो उसने 52 सीट जीतने में सफल हुई है| राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई दिग्गजों को चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है|

इसे भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, TMC के 2 विधायक और 29 पार्षद BJP में हुए शामिल

Advertisement