सिद्धारमैया के बयान के बाद, #SelfieWithTilakके साथ ट्विटर पर हो रहे ट्रोल

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आ अब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं | सिद्धारमैया अपने ही विवादित बयान से एक बार फिर लोगों ने घेराव किया | जानकारी देते हुए बता दें कि कर्नाटक के बादामी में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि ‘मैं उन लोगों से बहुत अधिक डरता हूं जो कुमकुम या भस्म का लंबा टीका लगाये रहते हैं।’

Advertisement

सिद्धारमैया के इस बयान के बाद, #SelfieWithTilak के साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अधिकतर लोग अपनी फोटो भी पोस्ट कर रहें हैं | सिद्धारमैया को निशाने पर लेते हुए कोई राहुल गांधी की तिलक लगाए फोटो शेयर कर रहा है तो कोई तिलक लगाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहा है |

वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कंस मामा को तिलक से भय लगता है तो आओ आज हम सब मिलकर रंग दें ट्विटर को तिलक की तस्वीरों से, शेयर करो अपनी तिलक वाली तस्वीरें।’

इसे भी पढ़े: BJP का प्रचार अभियान होगा जल्द शुरू, PM मोदी कर सकते हैं 100 से ज्यादा सभाएं

Advertisement