जानकारी देते हुए बता दें, कि अब बहुत जल्द चीनी कंपनी वनप्लस अपनी स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। वहीं वनप्लस ने पिछले साल हुए एक इवेंट में जानकारी देते हुए बताया था, कि कंपनी स्मार्ट टीवी पर काम कर रही है। अभी फिलहाल कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे मे किसी प्रकार जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा कंपनी ने इशारा करते हुए बताया, कि इसमें प्रीमियम फीचर्स होंगे।
अभी कुछ समय पहले ही टिपस्टर इशान अग्रवाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, वनप्लस जल्द ही अपनी स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़, वनप्सस के स्मार्ट टीवी 4K रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ मार्केट में आ सकती है। इसके साथ ही इसमें एचडीआर डिस्प्ले पैनल भी दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, इसमें एआई असिस्टेंट फीचर भी मिल सकता है जो अमेजन और गूगल असिस्टेंट की तरह काम करेगा।
इसी के साथ ही बताया गया है कि, टीवी में टोटल कनेक्टेड एक्सपीरियंस मिलेगा जो प्रीमियम फ्लैगशिप टीवी में होते हैं। इसका मुकाबला श्याओमी की स्मार्ट टीवी से देखने को मिलेगा जो भारत और चीन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस अफोर्डेबल टीवी देने के लिए जानी जाती है।
इसे भी पढ़े: Kia Motors ने जारी किया SUV सेल्टोस का टीजर, जानिये भारत में कब लांच होगी