अब भारत में बहुत जल्द किआ द्वारा आकर्षक SUV सेल्टोस लॉन्च होने वाली है| यह देश में कंपनी की पहली सेल्टोस है, जिसे भारत्तीय बाजार में उतारा जा है| कम्पनी ने इसका एक टीज़ वीडियो जारी कर दिया है| जारी किये टीजर में आप देख सकते हैं, कि यह कॉम्पैक्ट SUV बहुत बेहतर अंदाज़ में है, और इसे किआ SP2i कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है|
इसे भी पढ़े: अगर एक साल के अंदर 10 लाख नकद निकाले तो देना पड़ सकता है टैक्स, सरकार कर रही इसके लिए पूरी तैयारी
जानकारी देते हुए बता दें, कि किआ भारत में सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV 20 जून 2019 को लॉन्च कर देगी यह कम्पनी की सबसे नई और देश में पहली कॉम्पैक्ट SUV होने की वजह से किआ लगातार इस SUV की टेस्टिंग करने में लगी हुई है| सेल्टोस का आकार थोड़ा बहुत क्रेटा से मैच खाता है| SUV में टाइगर नोज़ ग्रिल के साथ 3डी पैटर्स के साथ एल शेप वाले हैडलैंप क्लस्टर भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है और इसके अगले हिस्से में पर लाइन्स बनी हुई हैं जो टाइगर नोज़ कैरेक्टर काम करते हैं|
किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के बंपर पर मैटेलिक इफैक्ट, LED हैडलैंप्स, LED DRL और 3D ग्राफिक्स के साथ डायमंड पैटर्न ऐज भी मौजूद हैं| वहीं इस कार का पिछला हिस्सा बहुत ही अलग डिज़ाइन का बना हुआ है| इसके अतिरिक्त कार के टललैंप्स क्रोम बार से जुड़े हुए हैं और डुअल एग्ज़्हॉस्ट पाइप्स दिए गए हैं जो क्रोम फिनिश वाले होंगे|
यह ऐसी कर जो भारत में पहली बार लॉन्च की जा रही है| इस कार का ट्राइड और टेस्टेड 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा| जो हमने ह्यूंदैई क्रेटा और बाकी ह्यूंदैई मॉडल्स में देखा गया है| वहीं इसके जारी किये गए टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि किआ की आगामी कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपए तक पहुंच सकती हैं|
इसे भी पढ़े: 15 जून से शुरू होगी MG Hector SUV की टेस्ट ड्राइव, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन