पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं जायेंगे PM नरेंद्र मोदी, अब इस रास्ते का करेंगे इस्तेमाल

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)  का  सम्मेलन 13-14 जून को रखा जा रहा है| उस सम्मलेन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भी शामिल होने के लिए जाएंगे, लेकिन जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करते हुए उनका विमान ओमान, ईरान और मध्य एशिया के लम्बे रास्ते से गुजरता हुआ जाएगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: 5 करोड़ छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, आधे से अधिक लड़कियां होंगी शामिल

इससे पहले, मिली  जानकारी के मुताबिक, भारत ने प्रधानमंत्री को SCO की बैठक में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुज़रने की अनुमति मांगी थी, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार भी कर लिया था, लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, प्रधानमंत्री ओमान, ईरान और मध्य एशिया के लम्बे रस्ते से होते हुए बिश्केक जाएंगे|

इससे पहले, एक पाकिस्तानी अधिकारी ने जाकारी देते हुए बताया था कि, इमरान खान सरकार ने बिश्केक जाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुज़रने की अनुमति देने के भारत सरकार के अनुरोध को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है| इसी के साथ बताया था कि, औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भारत सरकार को फैसले से अवगत करा दिया जाएगा|

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा था कि, नागर विमानन प्राधिकरण को भी निर्देश दिया जाएगा, कि वह एयरमेन को सूचित कर दे| इसी के साथ उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान को आशा है, कि भारत शांति वार्ता करने की उसकी पेशकश स्वीकार करेगा|

इसे भी पढ़े: मोदी सरकार- 2 की पहली बैठक में आज पेश होगा 100 दिनों का एक्शन प्लान , ट्रिपल तलाक बिल पर होगी चर्चा

Advertisement