ICC World Cup 2019, IND vs NZ: किस टीम का रुकेगा आज विजय – रथ, इंडिया टीम की नजर जीत की हैट-ट्रिक पर

World Cup 2019, IND vs NZ: वर्ल्ड कप के चल रहे आगाज में रविवार को इण्डिया और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा| रविवार को खले जाने वाले इस मुकाबले में भारतयी टीम के कप्तान विराट कोहली की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट-ट्रिक पर है, लेकिन मौसम में बदलाव हो जाने के कारण  बारिश की संभावना जताई जा रही है| भारत और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: फोर्ब्स की जारी सूची में सर्वाधिक कमाई वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली है एकमात्र भारतीय

यदि होने वाले इस मुकाबले की बात करें, तो जीत के सिलसिले में एक बड़ा फर्क है क्योंकि भारतीय टीम ने मजबूत टीमों को हार का सामना कराया है और वहीं न्यूजीलैंड कमजोर टीमों को हराकर अपनी जीत दर्ज की है |

अब ऐसे में यह मुकाबला न्यूजीलैंड के सामने पहली बड़ी चुनौती रहेगी, लेकिन वहीं भारत को बारिश का डर चैलेंज देता दिखाई पड़ रहा है| जानकारी देते हुए बता दें, कि विश्व कप में खेले जाने वाले मैचों में बारिश की वजह से अभी तक तीन मैच रद्द हो चुके हैं|

अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है, और वहां उसे हार मिली थी| अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी| इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी| भारत का सतर्क रहना जरूरी भी है, क्योंकि इस मैच में उसके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे|

इसे भी पढ़े: PM नरेंद्र मोदी को सचिन ने दिया धन्यवाद – जाने क्या रही वजह

Advertisement