पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान आज पीओके में मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस, विधानसभा में देंगे भाषण

इन दिनों पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे को लेकर जारी घमासान के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान कर दिया है कि, वह इस बार देश का स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मनाएंगे। मीडिया के मुताबिक यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में दी गई है। इसमें कहा गया है कि, प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस ‘आजाद जम्मू एवं कश्मीर’ में मनाएंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर पर SC का जल्द सुनवाई से इनकार, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद

वहीं पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर को ‘आजाद जम्मू एवं कश्मीर’ कहता है। जारी किये गए बयान में कहा गया है कि, इमरान के साथ कई संघीय मंत्री भी ‘आजाद जम्मू एवं कश्मीर’ की राजधानी मुजफ्फराबाद जाएंगे। प्रधानमंत्री वहां एक सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे तथा वहां की विधानसभा को संबोधित करेंगे।’ इसी के साथ कहा गया है कि, इमरान विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से अलग से मुलाकात भी करेंगे।’

इससे पहले भी पाकिस्तान  ने ऐलान कर दिया था कि, भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे में बदलाव के खिलाफ वह इस बार 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ व भारतीय स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त) को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाएगा।’

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध किये खत्म, जानिए किसे होगा नुकसान

Advertisement