जम्मू-कश्मीर पर SC का जल्द सुनवाई से इनकार, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद

0
318

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर जल्द सुनवाई करने से साफ इंकार कर दिया है|  सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि, हालात में सुधार हो सकता है, इसके लिए SC सुनवाई को 2 हफ्ते के लिए टाल दिया है| सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, यह संवेदनशील मुद्दा है| हमें कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए| इसके साथ ही यह भी कहा कि, सरकार पर भरोसा करना होगा| न्यायालय ने कहा कि, जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति ‘बहुत ही संवेदनशील’ है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वहां किसी की जान नहीं जाये|

Advertisement

इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में मोबाइल व इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग पर कोर्ट में सुनवाई आज

वहीं  केंद्र सरकार ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि, जम्मू कश्मीर की स्थिति की रोजाना हालात समीक्षा की जा रही है| अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि, हमें यह सुनिश्चित करना है कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था बनी रहे| जम्मू-कश्मीर को लेकर याचिका तहीसन पूनावाला दाखिल की है|

वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि, मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर  दिया है| इसके बाद से वहां पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं| इन दिनों जम्मू-कश्मीर में  भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और इसके साथी ही कई दिनों तक संचार व्यवस्थाएं भी रोक दी गई हैं| इसके अलावा केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ कई नेताओं और अलगाववागी नेताओं को भी नजर बंद कर दिया है|

इसे भी पढ़े: UAE ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर मोदी सरकार का किया समर्थन

Advertisement