जमू-कश्मीर के पुलावामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार था जिसे भारतीय वायुसेना ने आज अंजाम भी दिया| इसी के बाद से भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव और भी अधिक बढ़ गया है | बता दें कि इसी माहौल के बीच नॉर्थ ब्लॉक में बैठक शुरू कर दी गई है |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस समय भारत-पाकिस्तान के. प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक चल रही है| गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं |
मिली जानकारी के मुताबिक,NSA अजीत डोवाल ने राजनाथ की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौजूदा हालात के बारे में बताया | इसके अलावा सारे अर्धसैन्य बलों के महानिदेशकों से राजनाथ सिंह ने मुलाकात करते हुए बातचीत भी की | इसके बाद महानिदेशकों ने राजनाथ सिंह को सीमा के हालातों की जानकारी भी दी |
सूत्रों ने बताया है कि, इस बैठक में सभी महानिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वो सीमा पर पूरी तैयारी और पूरी ताकत से तैनात रहें |