Parineeti Chopra ने Saina Nehwal से पूछा सवाल, कहा – तुम कैसे कर लेती हों?

इन दिनों  Parineeti Chopra बैडमिंटन खिलाड़ी Saina Nehwal की बायोपिक करने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगी हुई हैं| इस लगातार मेहनत के दौरान ही वह Saina Nehwal के अंदाज में आने के लिए बैडमिंटन कोर्ट पर अपने शरीर से घंटो पसीना भी निकला रहीं | फिल्म की तैयारियां करते हुए और  बैडमिंटन कोर्ट में खेलते समय परिनीति चोपड़ा असली साइना नेहवाल के रूप में खेलनें का प्रयास कर रहीं हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इमोश्नल हुए पाकिस्तानी फैन को रणवीर सिंह ने किया ऐसा – अब वायरल हो रहा है VIDEO

जानकारी देते हुए बता दें, कि परिणिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर किए हैंल वहीं शेयर की गई पहली फोटो में वह जमकर अभ्यास करती दिखाई दे रही हैंl

वही दूसरी फोटो में वह थककर बैडमिंटन कोर्ट पर लेटी हुई दिखाई दे रहीं हैं और उनके पास ही रखा उनका बैडमिंटन का रैकट भी दिखाई दे रहा हैंl

वहीं सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है,’पहले और बाद में.. साइना नेहवाल तुम कैसे कर लेती हों?’ इसके बाद उन्होंने इसे Saina Nehwal Biopic को टैग करते हुए  लिखा है कि, इस फिल्म शूटिंग अक्तूबर से शुरू की जाएगी|

इसे भी पढ़े: बॉलीवुड सिंगर ने उड़ाया सलमान खान का मज़ाक, और फिर कह डाली ये बड़ी बात – यहाँ देखें

Advertisement