बॉलीवुड सिंगर ने उड़ाया सलमान खान का मज़ाक, और फिर कह डाली ये बड़ी बात – यहाँ देखें

फ़िल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने अपना एक अलग ही रूतबा बनाकर रखा हुआ है| सलमान के इसी रुतबे से जल्दी लोग उनका मजाक नहीं बनाते हैं यदि किसी ने गलती से उनका मजाक बना भी लेता हैं, तो उसे इसकी काफी मंहगी कीमत चुकानी पड़ जाती है| जैसे उसका करियर दांव पर लग सकता हैं या फिर और कोई आरोप भी लगाया जा सकता हैं, लेकिन एक बार फिर इस बॉलीवुड सिंगर ने सलमान खान का मजाक उड़ाया है| इस सिंगर ने ट्वीट करते हुए सलमान खान को निशाने पर लिया है|

Advertisement

  इसे भी पढ़े: Janhvi Kapoor अपनी अगली फिल्म Roohiafza में डबल रोल में आएंगी नजर – जानिए कब होगी रिलीज़

सिंगर सोना ने सलमान की फिल्म ‘भारत’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘इन पेपर टाइगर की पूजा कर ना बंद करें। सोना अपने ट्वीट में एक सवाल भी लिखा है, ‘आप उस फिल्मी सुपरस्टार को क्या कहेंगे जो एक हफ्ते में अच्छा रिर्टन देने में असफल रहा।

जबकि फिल्म का जमकर प्रमोशन हुआ था। डियर इंडिया… ऐसे पेपर टाइगर्स की पूजा करना बंद करें। चलिए किसी ज्यादा काबील हीरो को ढूंढते हैं’।

इसे भी पढ़े: MeToo: नाना पाटेकर के खिलाफ सबूत न मिलने पर मी टू केस से बरी, फिर तनुश्री दत्ता ने कही बड़ी बात

Advertisement