पतंजलि ब्रांड का टोन्ड मिल्क हुआ लॉन्च, जानिए कितनी रखी गई इसकी कीमत

0
326

अभी जल्द ही मदर डेरी और अमूल के द्वारा दूध में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है, जिससे गरीब व आम जनता प्रभावित होती है| किसी भी बच्चे का स्वास्थ्य दूध पर ही निर्भर होता है और यदि यह महंगा होता जायेगा तो गरीब बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा | इस बात को समझते हुए पतंजलि के फाउंडर बाबा रामदेव ने अपना नया प्रोडक्ट टोन्ड मिल्क लॉन्च कर दिया है| प्रोडक्ट टोन्ड मिल्क अन्य कंपनियों के दूध से 4 रुपये प्रति लीटर कम है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: देशी गाय थारपारकर पर नहीं होगा ग्लोबल वार्मिंग का असर – जानिए देशी गाय के इस ख़ास जीन्स के बारे में

पतंजलि के टोन्ड मिल्क का मूल्य 40 रुपए प्रति लीटर है | यह 500 एमएल और एक लीटर के पैक में बाजार में उतारा गया है | इसके साथ ही पतंजली डेयरी मक्खन को भी लॉन्च किया गया है | इसके लांचिंग के समय आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि “पतंजली का मक्खन पूर्ण रूप से प्राकृतिक होगा, जिसमें किसी भी तरह के अप्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल नहीं किया गया है” | पतंजलि के डेयरी प्रोडक्ट सितंबर 2018 में लॉन्च किये गए थे |

पतंजलि डेयरी टोन्ड मिल्क की लॉन्चिंग बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि गौशाला से की है | अब पतंजलि डेयरी टोन्ड मिल्क का प्रभाव अन्य कंपनियों पर सीधा पड़ सकता है, इससे बढ़ीं हुई कीमत कम होने के कयास लगाए जा रहे है |

ये भी पढ़ें: पतंजलि की परफॉरमेंस में गिरावट, किन वजहों से लगा कम्पनी को झटका

Advertisement