पटना साहिब लोकसभा रिजल्ट 2019 : पटना साहिब सीट से कौन जीता, रवि शंकर प्रसाद या शत्रुघन सिन्हा ?

0
790

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आ चुके हैं। लोक सभा चुनाव में बिहार की जिन सीटों पर सबसे ज्‍यादा हलचल रही, उसमें पटना साहिब सीट सबसे आगे रही| देश भर में चर्चित पटना साहिब सीट से बीजेपी नेता व केंद्र में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जीत दर्ज की। इस कांटे की टक्कर में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले मशहूर अभिनेता और गत दो बार से पटना साहिब सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (शॉटगन) को हराया।

Advertisement

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी और अमित शाह की प्रतिक्रिया

लोक सभा चुनाव में बिहार की पटना साहिब सीट से विजयी भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को 604956 मिलें। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को 321840 वोट मिले अर्थात भाजपा प्रत्याशी कुल 283116 मतों से अपनी जीत दर्ज की|

 वर्ष 2014 में बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा लोक सभा की टिकट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, परन्तु इनके बगावती तेवर को देखते हुए भाजपा ने इस बार इनका टिकट काटते हुए रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया, जिससे नाराज़ शत्रु जी नें बार-बार कहते रहे, कि चाहे सिचुएशन कोई भी हो, मेरा लोकेशन नहीं बदलेगा और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग 28 वर्ष बाद आम चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे|

ये भी पढ़े: इजराइल के प्रधानमंत्री ने चुनाव की जीत पर मोदी को दी पहली बधाई – जाने क्या कहा

Advertisement