4-5 दिन में ही अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा आपके PF का पैसा- इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप किसी परेशानी में है, और आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है, और ऐसे में आप अपना पीएफ से पैसा निकलना चहते हैं, तो आपके लिए EPFO एक नई सुविधा लेकर आया है, कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के नए नियम के अनुसार अब सिर्फ 5 दिन में पैसा आपके अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

Advertisement

इस नए नियम के अनुसार अब आपको पीएफ से पैसा निकालने के लिए बार- बार ऑफिस या कम्पनी नहीं जाना होगा| आप इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  इस प्रक्रिया में अप्लाई करने के बाद आपके पीएफ (PF) का पैसा 4-5 दिन में ही सीधे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा |  

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक जरुर कर लें ये काम, वरना PAN Card हो सकता है बेकार

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

1.सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएँ  

2.इसके बाद अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करना पड़ेगा और मैनेज पर क्लिक करे

3.इसके बाद केवाईसी ऑप्शन पर सारी जानकारी देखनें के पश्चात ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करे

4.जिसके बाद एक ड्रॉप मेन्यू खुलकर आयेगा जिसमें क्लेम पर क्लिक करना रहेगा, फिर आपको अपने क्लेम फॉर्म को सबमिट करने के लिए Proceed For Online Claim पर क्लिक करना होगा

वहीं एडवांस निकलने के लिए आपको पहले ‘I Want To Apply For’ पर जाना रहेगा,  इसके बाद  full EPF Settlement, EPF Part withdrawal (loan/advance) या pension withdrawal के ऑप्शन में से एक ऑप्शन का चयन कर फार्म पूरा भरना होगा, इसके बाद 5-10 दिन में ईपीएफओ पर रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में पैसे आ जायेंगे। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से इसकी सारी जानकारी भेज दी जायेगी| यह सुविधा लेने के लिए आपको ईपीएफ खाता आधार से लिंक करना अनिवार्य है |

यह भी पढ़े: आज से सिर्फ ई-रिफंड देगा आयकर विभाग, अब सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा

Advertisement