अर्थव्‍यवस्‍था पर ‘आइंस्‍टीन के चक्‍कर’ में फंस गए पीयूष गोयल, सोशल मीडिया पर हुए TROLL

देश में गिरती अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर मोदी सरकार के मंत्रियों द्वारा निरंतर बयान दिया जा रहे है, अपने इन बयानों को लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है| अभी दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑटो सेक्टर की मंदी को लेकर ओला-ऊबर वाले बयान पर ट्रोल हो गई थीं, वहीं अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ट्विटर पर ट्रोलर्स का शिकार बन गए हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा, कि मेरी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: पीयूष गोयल को दी गई वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी – पढ़े वजह

जानकारी देते हुए बता दें कि, पीयूष गोयल ने अपने बयान में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर सरकार का बचाव करते हुए गरुत्‍वाकर्षण को अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन की खोज बता दिया है| जबकि इसकी खोज न्‍यूटन ने की थी।अब इस जवाब के बाद से ही सभी लोगों ने माननीय मंत्री जी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है| 

गुरुवार 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उनसे सवाल कर दिया गया| इसके बाद जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े आंकड़ों को देखने की जरूरत नहीं होती है, यदि आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती, तो वो कभी ग्रैविटी (गुरुत्वाकर्षण) के नियम की खोज नहीं कर पाते।

वहीं इसी बयान को लेकर सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘इससे पहले कि सरकार को अर्थव्यवस्था के गणित का अहसास हो, सरकार को अपने सिर पर सेब गिरने का इंतजार नहीं करना चाहिए। हमें यह बताने के लिए आइंस्टीन (न्यूटन से माफी) की भी जरूरत नहीं है। दूर के सपनों पर ध्यान देने की बजाय, यदि मंत्री वास्तविकता पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा।’

इसे भी पढ़े: Railway Recruitment 2019: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया रेलवे में आ रहीं है 9000 नयी भर्तियां

Advertisement