पीयूष गोयल को दी गई वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी – पढ़े वजह

अंतरिम बजट पेश 1 फरवरी को पेश किया जाना है| वित्त मंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होनें के कारण रेल मंत्री पीयूष गोयल को अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया है| अरुण जेटली फिलहाल इलाज के लिए अमेरिका गए हुए हैं, इस नए घटनाक्रम के चलते ऐसा संभावित है, कि एक फरवरी को अंतरिम बजट भी पीयूष गोयल ही पेश करेंगे |

Advertisement

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर पीयूष गोयल को जेटली के अस्वस्थ रहने तक वित्त और कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया है।

पिछले वर्ष मई में भी गोयल को दोनों मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था| उस समय जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था, गोयल ने 100 दिन तक जेटली की अनुपस्थिति में इन मंत्रालयों का प्रभार संभाला था|

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है| चिकित्सकों द्वारा जेटली जी को दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है| वित्त मंत्री अरुण जेटली 13 जनवरी को अमेरिका गए थे| सूत्रों ने कहा, कि इसी सप्ताह उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी|

Advertisement