प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख सचिव बने पीके मिश्रा, कार्यभार किया ग्रहण

आजु बुधवार 11 सितंबर को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव के रुप में पीके मिश्रा को नियुक्त किया है, उन्होंने नृपेंद्र मिश्रा की जगह पर कार्यभार ग्रहण किया है। जानकारी देते हुए बता दें कि, अब तक पीके मिश्रा पीएम मोदी के एडीशनल सेक्रेटरी का कार्यभार संभाल रहे थे। इसके साथ ही पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने किया भारत-नेपाल पाइपलाइन का संयुक्‍त उद्घाटन, कहा – ‘पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी’

बता दें कि, पीके मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के आईएएस है, वह पीएम मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ काम कर चुके हैं। पीके मिश्रा को बतौर प्रशासनिक अधिकारी तय सीमा में काम पूरा करने के लिए पहचाना जाता है|

नृपेंद्र मिश्रा ने इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के पद से इस्तीफा दिया था। सरकार द्वारा जारी बयान में बताया गया कि, प्रधानमंत्री ने नृपेंद्र मिश्रा से दो और सप्ताह तक काम करने को कहा था। नृपेंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश कैडर के 1967 बैच के आई एएस थे। पीएम ने नृपेंद्र मिश्रा की विदाई के लिए एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था, जहां कई बड़े नेता पहुंचे थे। 

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी का मथुरा दौरा आज, इन योजनाओ का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Advertisement