प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी मंगलवार की रात नई दिल्ली से रूस के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए थे, और अब वह रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंच चुके है| जहां उन्हें एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया| अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री यहां ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) व दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे| रूस पहंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘रूस के सुदूर पूर्व की राजधानी व्लादिवोस्तोक पहुंच गए हैं| इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण यात्रा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की आशा है|’

Advertisement

ये भी पढ़े: स्वच्छ भारत मिशन के लिए पीएम मोदी को अमेरिका में किया जाएगा सम्मानित

इसके बाद मोदी व्लादिवोस्तोक के सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय (FEFU) पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका शानदार स्वागत किया|

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि, राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का संयुक्त दौरा करेंगे, और आज दोपहर दोनों नेताओं के बीच शिखर बैठक होगी| इसके बाद डेलिगेशन लेवल की बातचीत भी होगी|

रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी नें ट्वीट कहा, ‘मेरी इस यात्रा का उद्देश्य व्लादिवोस्तोक में 5वीं पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेना और उनके साथ भारत और रूस के बीच 20वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक करना है|

पीएम मोदी 4 सितंबर का कार्यक्रम

– 9:30 AM  : ज़्वेज़्दा जहाज निर्माण संयंत्र का दौरा

– 11:30 AM  : 20वां सालाना भारत-रूस सम्मेलन

 प्रतिनिधिमंडल की बातचीत   

– 1:30 PM  : समझौतों पर दस्तखत

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

– 4:30 PM  : ‘स्ट्रीट ऑफ द फार ईस्ट’ प्रदर्शनी का दौरा

– 5:30 PM  : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के रात्रि भोज में शामिल

पीएम मोदी का 5 सितंबर का कार्यक्रम

6:00 – 6:30 AM : जापान के पीएम शिंजो अबे के साथ बैठक

6:45 – 7:15 AM : मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्त्मागिन बाटुल्गा के साथ बैठक

9:30 AM   : भारतीय बिजनेस पवेलियन का दौरा

11:30 AM  : 5वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शामिल

3:00 PM   : फेटिसोव एरिना में जूडो टूर्नामेंट का दौरा

4:30 PM   : भारत के लिए रवाना

ये भी पढ़े: पाकिस्तानी नंबर से बीजेपी नेता के मोबाइल पर आया मैसेज, पीएम मोदी और आर्मी चीफ को मारने की दी धमकी

Advertisement