PM नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के बाद , अमेरिका ने कह दी बड़ी बात – यहाँ देखें

लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार 30 मई को लगातार दूसरे कार्यकाल की शपथ ली है| शपथ ग्रहण हो जाने के बाद ट्रंप प्रशासन ने विश्वास जताते हुए कहा कि, भारत और अमेरिका के संबंध आने वाले समय में बेहद सकारात्मक तरीके से नयी ऊंचाइयों को छुएंगे| भारतीय जनता पार्टी ने 542 सदस्यीय लोकसभा में 303 सदस्यों को जीत दिलाई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: बीजेपी समर्थकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे,फिर ममता ने दिया ऐसा जवाब

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार 30 मई को कहा,‘‘यह सही मायने में एक ठोस साझेदारी है| हमारे नेता के दृष्टिकोण से लाभ हासिल करने के लिए भारत के पास अब एक व्यवस्थागत ढांचा है और साथ ही रणनीतिक प्रतिबद्धता भी| मेरा अनुमान है, कि दोनों देशों के बीच बेहद सकारात्मक संबंध नयी ऊंचाइयों को छूने जा रहे हैं |” इसी के साथ कहा कि भारत में आम चुनावों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के बयानों, ट्वीट और फोन कॉल्स से यह बेहद स्पष्ट है कि अमेरिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी सरकार में उनके साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहा है |”

अधिकारी ने इसके साथ आगे कहा,‘‘हम उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में हमारी रणनीतिक साझेदारी और विस्तार पाएगी |” वहीं मोदी की अमेरिका की साल 2017 की यात्रा को याद करते हुए विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि, ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच गर्मजोशीपूर्ण संबंध हैं और दोनों के बीच गजब का तालमेल है|  

इसे भी पढ़े: मोदी कैबिनेट में अमित शाह बनें मंत्री, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

Advertisement