पीएम मोदी ने सभी दलों को लिया निशाने पर, और कहा ‘आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार हूँ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ हीएक बार फिर अपनी चौकीदार वाली छवि को सामने रखी है और पीएम मोदी ने सभी दलों को निशाने पर लेते हुए 16 मार्च आज सुबह ही ट्वीट किया और देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है।’

Advertisement

इसे भी पढ़े: मुंबई फुट ओवरब्रिज हादसा पर पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने जताया दुख

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं अकेला नहीं हूं। हर वो इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और समाजिक बुराईयों से लड़ रहा है वह भी चौकीदार है। हर वो इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वह चौकी दार है। आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidar) हूँ। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है |

इस वीडियो की थीम ही ‘#MaiBhiChowkidarहूं’ है। इसमें ‘मैं भी चौकीदार हूं’ के साथ सारे देश के कोने-कोने से लोगों को भी लाया गया है। गाने की एक पंक्ति ‘झूठ के कपाल पर सत्य का प्रहार हूं’ यह पंक्ति झूठ बोलने वालों के लिए इस्तेमाल की गई है |

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी बोले प्रभु की शक्ति हमारे साथ हमेशा है हम असुरों को दे रहे संदेश

Advertisement