अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द भारतीयों को सम्बोधित करने के लिए अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे| बता दें कि, नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को अमेरिका में भारतीयों को सम्बोधित करेंगे| वहीं इस समुदाय के सम्मेलन ‘हाउडी, मोदी’ में शामिल होने के लिए लगभग 40 हजार लगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है| मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचेंगे|
इसे भी पढ़े: संयुक्त राष्ट्र में फिर शर्मशार पाकिस्तान, पाकिस्तान की UN स्थाई दूत मलीहा लोधी को एक शख्स ने कहा ‘चोर’
‘हाउडी’ ‘हाऊ डू यू डू’ (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप कहलाता है। दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में आम तौर पर लोग एक दूसरे से मिलने के बाद उनका हाल जाननें के लिए इन्ही शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं ह्यूस्टन के एक गैर सरकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम ने जानकारी देते हुए बताया है कि, समारोह में आने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा, लेकिन इसके लिए पास होना जरूरी है।’मोदी जी का यह कार्यक्रम अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 50 हजार लोग उपस्थित हो सकते हैं|
ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं।’ टेक्सास इंडिया फोरम ने बताया कि, पहले सप्ताह में ही 39,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया था। 1000 से अधिक स्वयंसेवक और 650 ‘वेलकम पार्टनर’ कार्यक्रम से जुड़े हैं।’
अमेरिकी सीनेटर जॉन कोर्निन ने कहा, ‘टेक्सास के लाखों भारतीय अमेरिकी की ओर से और सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष तौर पर मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करता हूं।’
इसे भी पढ़े: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिले PM नरेंद्र मोदी – जानिए इससे जुडी अहम बातें